Pregnant woman showing her tummy

Reproductive Health Blog

फैलोपियन ट्यूब क्या है

फैलोपियन ट्यूब क्या है

फैलोपियन ट्यूब क्या है

फैलोपियन ट्यूब महिलाओ के शरीर का एक महत्वूर्ण अंग है जो अंडाशय(Ovary) और गर्भाशय (Uterus) को आपस में जोड़ती है। जैसे ही अंडा परिपक्व होता है वह फैलोपियन ट्यूब में शुक्राणु के साथ निषेचित होकर भ्रूण बनाने के लिए आता है, फिर फैलोपियन ट्यूब की मदद से भ्रूण गर्भाशय में चला जाता है। तो महिलाओ में फैलोपियन ट्यूब का बहुत महत्व है क्युकी शुक्राणु के साथ अंडे का निषेचन फैलोपियन ट्यूब में होता है |

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज क्या है

फैलोपियन ट्यूब के बंद होने को फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज कहा जाता है शोधकर्ताओं के अनुसार 40% महिलाओं के बांझपन का कारण फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ही होती है |

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के कारण

फैलोपियन ट्यूब में किसी तरह के इन्फेक्शन की वजह से ब्लॉक हो सकती है

यदि महिला की पहले से कोई सर्जरी हुयी हो तो यह भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का कारण बन जाती है।

र्भाशय फाइब्रॉएड (गाँठ)( fibroids ) होने से भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के संकेत

ज्यादातर मामलो में फैलोपियन ट्यूब के ब्लाकेज के कोई भी संकेत नही दिखाई देते हैं और महिला को पता भी नहीं चल पाता की उन्हें फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या हुई है। अधिकतर महिला जब गर्भ धारण नहीं कर पाती या बांझपन विशेषज्ञ ( infertility specialist ) के पास जाते है और जांच करवाते है उन्हें तभी पता चलता है कि उन्हें फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या है।

फैलोपियन ट्यूब में पानी भर जाने से पेट के निचले भाग में दर्द महसूस होता है जिससे फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज पता चलता है |

इस तरह, एंडोमेट्रियोसिस के रोगी को मासिक धर्म के एक सप्ताह या 10 दिन पहले श्रोणि क्षेत्र में दर्द होने लगता है और उदर गुहा में आसंजन बनने लगते हैं, जिससे फैलोपियन ट्यूब अवरुद्ध हो जाती है।

यौन संक्रमित बीमारियां जैसे की क्लैमिडिया (Chlamydia), गोनोरिया (Gonorrhoea) बीमारिया भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का कारण बन सकती है

Share your comment